प्रतापगढ़: कोरोना संक्रमित को घर तक पहुंचाने वाला टैक्सी चालक परिवार समेत अस्पताल में भर्ती

बिहार के कोरोना संक्रमित व्यक्ति को लखनऊ एयरपोर्ट से सीवान तक पहुंचाने वाले चालक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ढूंढ निकाला है। संक्रमण की आशंका पर टैक्सी चालक पिता के पुत्र समेत तीन लोगों को जिला अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। 


डीएम ने कार चालक के गांव की सीमाओं को सील करा दिया है और गांव के बाहर पुलिस तैनात करा दी है। रानीगंज थाना क्षेत्र के थरिया का रहने वाला व्यक्ति लखनऊ में टैक्सी चलाता है। दस दिन पहले वह अपनी टैक्सी से चार लोगों को बिहार प्रांत के सीवान छोड़कर आया था। वहां से वह घर चला आया। 

कुछ दिनों पहले सीवान पहुंचे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हो गई। इसके बाद गांव से बाहर जाने वालों की खोजबीन के बाद इस टैक्सी चालक के बारे में भी जानकारी हुई। सोमवार रात में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ गांव पहुंची। 

टैक्सी चालक उसके बेटे व परिवार के एक सदस्य को जिला अस्पताल के कोरोना कलेक्शन सेंटर लाया गया। सभी का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। टैक्सी चालक कहां घूमने गया, किन-किन लोगों से मिला, स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी छानबीन करती रही। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. रुपेश कुमार पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और सीएमओ डॉ. अरविंद श्रीवास्तव के साथ गांव पहुंचे। टैक्सी चालक के घर व आसपास के इलाकों को सैनिटाइज कराया गया। डीएम ने पूरे गांव की सीमाओं को सील करने के आदेश दिए। तहसीलदार श्रद्धा पांडेय व सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अंजान को गांव में नजर रखने के लिए तैनात किया गया है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि टैक्सी चालक व उसके  बेटे और परिवार के एक सदस्यों को जिला अस्पताल के कलेक्शन सेंटर पर डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उनमें बाहरी तौर पर कोई भी बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। कोरोना की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।