निजामुद्दीन मरकज से आए 30 लोगों का बिहार में पता चला, 18 मार्च के बाद आए सभी लोगों का अब होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना वायरस के पिछले कुछ घंटों में तेजी से मामले सामने आए हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर नजरें रखी जा रही हैं। हालांकि, इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज की घटना ने प्रशासन और राज्य सरकारों के होश उड़ा दिए हैं। बिहार में भी रविवार को 99 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 24 लोग कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने कहा है कि हमें 81 लोगों की एक सूची मिली है, जो मरकज सभा (निजामुद्दीन, दिल्ली) में शामिल थे। यहां से भाग कर पटना आए 17 और बक्सर आए 13 लोगों का पता लगाया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही दूसरे लोगों का भी पता लगा लिया जाएगा।


इससे पहले संजय कुमार ने बताया कि बिहार में बुधवार की सुबह तक Covid-19 के 23 मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि उन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, जो 18 मार्च के बाद बाहर से आए हैं। बिहार सरकार की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि जिन लोगों में पहले कोई भी लक्षण नहीं थे, अब टेस्ट में वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

 बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से अब तक भारत में 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देशभर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1637 मामले सामने आए हैं।