Coronavirus Bihar: गोपालगंज में मिला नया मरीज, 16 हुई संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस बिहार में भी धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। मंगलवार को बिहार के गोपालगंज जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। इसी के साथ बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 16 हो गए हैं।


राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (आरएमआरआई) के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने मंगलवार को बताया कि दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।उन्होंने बताया कि 90 संदिग्ध मामलों की आरएमआरआई में जांच की जा रही है।

बिहार में सोमवार तक कोरोना वायरस के 1051 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई थी जिसमें से अब तक 16 पॉजिटिव पाए गए हैं। कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक व्यक्ति की गत 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी। पटना निवासी एक महिला जो 21 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थीं उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि पटना एम्स में आब्जर्वेशन में वर्तमान में रखे गए छह अन्य मरीजों की भी रिर्पोट निगेटिव आई है, जिनमें से तीन को आज तथा तीन अन्य को अगले दो दिनों के भीतर छुट्टी दे दी जाएगी।