बिहार के मधुबनी जिला के अंधराथाडी थाने के गिदडगंज गांव में बुधवार को तब्लीगी जमात के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इससे चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। दरअसल, ये ग्रामीण जन लॉकडाउन का उल्लंघन कर दीनी मज्लिस आयोजित कर रहे थे। पुलिस के रोकने पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया।
स्थानीय पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बुधवार को बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उक्त मज्लिस में शामिल हुए लोग क्या दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे या नहीं। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के कार्यक्रम में शामिल लोगों से अपील की है कि वे हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें या नजदीकी सरकारी अस्पतालों में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा लें।
बता दें कि बिहार में अब तक 81 लोगों की पहचान की गई है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनमें से पटना और बक्सर जिलों में कुल 30 लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है।