कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में तमाम टेक इवेंट रद्द होने के बाद अब खबर है कि एपल भी मार्च 2020 के अंत में होने वाले इवेंट को रद्द करने की तैयारी में है। 31 मार्च को होने वाले एपल के इस इवेंट में सस्ता आईफोन और नया आईपैड प्रो लॉन्च होने वाला था, लेकिन अब इन दोनों प्रोडक्ट्स को बाद में किसी इवेंट में पेश किया जाएगा या फिर ऑनलाइन इवेंट का आयोजन होगा।
Cult of Mac की रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च होने वाले इवेंट को कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल के कूपर्टीनो पार्क के पास 1,000 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 11 मार्च से 1 अप्रैल तक है। ऐसे में किसी बड़े इवेंट की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
कोरोनावायरस के कारण चीन में एपल के कई स्टोर बंद पड़े हैं और साथ ही एपल के सप्लायर ने भी अपनी फैक्ट्रियों में ताला लगा दिया है। ऐसे में आईफोन का प्रोडक्शन भी बंद हो गया है। इनमें से कुछ फैक्ट्री चल भी रही हैं लेकिन प्रोडक्शन डिमांड के मुताबिक नहीं हो रहा है।
बता दें कि 31 मार्च 2020 को होने वाले एपल के इवेंट में आईफोन 9 की लॉन्चिंग की खबर थी जिसे iPhone SE 2 भी कहा जा रहा था। 31 मार्च में आईफोन एसई2 को लॉन्चिंग का दावा जर्मनी की एक वेबसाइट ने की थी, हालांकि एपल की ओर से इस बारे में कोई पुष्टी नहीं की गई है।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone SE 2 की बिक्री 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। कीमत लेकर कहा जा रहा है कि आईफोन 9 या iPhone SE 2 की कीमत $399 यानी करीब 28,557 रुपये होगी। इससे पहले रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 2 में 3 जीबी रैम के साथ 64 और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी।
इस फोन में ए13 प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि यही प्रोसेसर आईफोन 11 में है, हालांकि इस फोन की साइज यूजर्स को निराश कर सकती है, क्योंकि रिपोर्ट की मुताबिक iPhone SE 2 की साइज आईफोन 5 के बराबर होगी। इससे पहले भी आईफोन एसई 2 की तस्वीरें लीक हुईं थी।