राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब नतीजे आने लगे हैं। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता फूलू देवी नेताम और केटीएस तुलसी निर्विरोध चुने गए हैं। हरियाणा में दीपेंदर सिंह हूडा भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
वहीं, तमिलनाडु में नामांकन दाखिल करने वाले सभी छह उम्मीदवार जीते हैं। डीएमके के त्रिची शिवा, एआर एलांगो और एंथियुर सेलवराज, एआईएडीएमके के केपी मुनुसामी और एम थंबीदुरई व तमिल मनिला कांग्रेस के जीके वासन ने जीत हासिल की है।
बिहार से पांच उम्मीदवार चुने गए
बिहार से पांच राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले पांच उम्मीदवारों का चुनाव किया गया है। जिनमें हरिवंश नारायण सिंह (उपसभापति, राज्यसभा), जेडीयू से रामनाथ ठाकुर, भाजपा से विवेक ठाकुर, राष्ट्रीय जनता दल से प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्र धारी सिंह।